– राकेश/अमरनाथ –
गिरिडीह : ओड़िशा के दिग्गज कांग्रेसी नेता व मिनरल्स ट्रांसपोर्टर सनातन महाकुड के आवास से 4 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह से झारखंड में कैंप कर रही ओड़िशा पुलिस ने इस लूटपाट के मामले में गिरिडीह से अबतक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गयी रकम में से 7 लाख रुपये की बरामदगी भी कर ली है.
लूटपाट में शामिल लोगों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर निवासी मो इकबाल को गिरिडीह के एक होटल से गिरफ्तार किया गया, जबकि इसी कांड में शामिल ताराटांड़ थाना क्षेत्र के अंबाबेड़ा निवासी मो खालिद को ताराटांड़ क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. ये दोनों युवक ओड़िशा में मजदूरी का काम करने गये थे.
वहां दोनों किसी बड़े आपराधिक गिरोह में शामिल हो गये. इसी गिरोह ने ओड़िशा के कांग्रेसी नेता सनातन महाकुड के आवास पर लूटपाट की . बताया जाता है कि इनका अरबों का कारोबार है. घटना क्योंझर जिला के नामहीरा गांव की है. मामला बामेबेरी थाना में दर्ज कराया गया है. पुलिस सूत्रों की मुताबिक 7 सितंबर की रात लगभग 1 बजे 30 हथियारबंद अपराधी श्री महाकुड़ के घर घुस गये और घर के 6 सदस्यों को एक कमरे में बंद कर लूटपाट की.
इस दौरान अपराधियों ने बमबाजी भी की और दो करोड़ नकद के साथ भारी मात्र में कीमती जेवरात लूट लिये. इसी सिलसिले में ओड़िशा पुलिस झारखंड पुलिस के सहयोग से पिछले एक सप्ताह से अपराधियों की धर पकड़ के लिए जगह–जगह छापेमारी कर रही है.
एसपी क्रांति कुमार ने बताया कि ओड़िशा पुलिस और गिरिडीह पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और 7 लाख रुपये बरामद भी किये हैं. इधर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को और भी कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस का छापामारी अभियान अभी जारी है.