19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड में हो बिजली बिल कलेक्शन सेंटर

भागलपुर: डीएम प्रेम सिंह मीणा ने इस माह के अंत तक प्रत्येक प्रखंड में बिजली बिल कलेक्शन काउंटर स्थापित करने का निर्देश दिया है. बुधवार को विद्युत संबंधी समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने बताया कि कलेक्शन सेंटर के अलावा मोबाइल कलेक्शन वैन का रूट चार्ट बना कर त्योहार के बाद परिचालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि […]

भागलपुर: डीएम प्रेम सिंह मीणा ने इस माह के अंत तक प्रत्येक प्रखंड में बिजली बिल कलेक्शन काउंटर स्थापित करने का निर्देश दिया है. बुधवार को विद्युत संबंधी समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने बताया कि कलेक्शन सेंटर के अलावा मोबाइल कलेक्शन वैन का रूट चार्ट बना कर त्योहार के बाद परिचालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब बिजली का नया कनेक्शन लेने संबंधी सेवा को भी लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत लाया जा रहा है.

बैठक में डीएम श्री मीणा ने बताया कि दक्षिणी बिहार के जिलों में भागलपुर की रैंकिंग में सुधार हुआ है. अब जिला 16वें स्थान से 10वें स्थान पर पहुंच गया है. बैठक में बताया कि जिला में पिछले माह ट्रांसफॉर्मर जलने की संख्या में कमी आयी है एवं राजस्व वसूली बढ़ कर लगभग 11 करोड़ दर्ज किया गया है. एमपी लैड एवं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफारमर बदलने के लिए 23 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. डीएम ने एक सप्ताह के अंदर प्राक्कलन के अनुरूप राशि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि बिजली से संबंधित नीलामपत्र वादों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए शीघ्र ही अधिवक्ता के पैनल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों एवं आवासीय परिसरों में इस माह के अंत तक शत-प्रतिशत मीटर लगाने का निर्देश दिया.

डीएम ने जिला से प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येंद्र मोहन सिंह को वरीय उपसमाहर्ता, विद्युत के रूप में नामित किया है. बैठक में उप विकास आयुक्त राजीव प्रसाद सिंह रंजन, कार्यपालक अभियंता विद्युत (शहरी व ग्रामीण), सहायक अभियंता, मीटर रीडिंग एजेंसी व बीलिंग एजेंसी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें