रांची: रांची विवि में सीनेट के लिए चुने गये 11 शिक्षक प्रतिनिधि व एक कर्मचारी प्रतिनिधि का विवि प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया. कुलपति डॉ एलएन भगत ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बुके देकर सम्मानित किया और विवि के विकास के लिए विवि को हरसंभव सहयोग करने की अपील की.
कुलपति ने कहा कि वीसी पद पर योगदान के समय ही उन्होंने तय किया था कि विवि में प्रजातांत्रिक व्यवस्था बहाल करने का प्रयास करेंगे. सीनेट प्रतिनिधि चुनाव इसी कड़ी में एक प्रयास है. उन्होंने सदस्यों को नवंबर में होनेवाली सीनेट की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित भी किया.
विवि के रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश कुमार गुप्ता, प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज, सिंडिकेट सदस्य रामचंद्र नायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.