रांची: झारखंड और आसपास के राज्यों में 12 से 14 अक्तूबर तक साइक्लोन की वजह से भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के अनुसार झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी बारिश हो सकती है.
विभाग के मुताबिक बिहार का 90 फीसदी इलाका इससे प्रभावित होगा, जबकि पूरा झारखंड इसकी जद में आ रहा है. विभाग के अनुसार साइक्लोन का असर तटीय क्षेत्र से 500 किलोमीटर तक रहेगा.
विभाग के अनुसार ओड़िशा के तटवर्ती क्षेत्रों में 12 अक्तूबर को हवा की गति 175 से 185 किलोमीटर के बीच हो सकती है. इसका असर आसपास के राज्यों में भी रहेगा. 13 अक्तूबर के बाद हवा की गति 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होगी. 14 अक्तूबर तक डीप डिप्रेशन की स्थिति रहने की उम्मीद है. इस वजह से भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. इसके बाद ही लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.