उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर जोर
गुमला : रबी फसल उत्पादन क्षमता बढ़ाने के मद्देनजर कार्यशाला का आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश मांझी की अध्यक्षता में कृषि कार्यालय में हुई. श्री मांझी ने कहा कि राज्य सरकार से रबी फसल के लिए जो लक्ष्य मिला है, उसे हर हाल में पूरा करना है. इसके लिए क्षेत्र विस्तार पर भी चर्चा की गयी.
इस वर्ष खरीफ फसल मात्र 76 प्रतिशत बोआई हुई है. खरीफ फसल के बाद रबी फसल की पैदावार कैसे बढ़ाया जायेगा? इस पर विशेष दिशा–निर्देश दिया गया. कृषि पदाधिकारी ने कहा कि लोग धान कटनी के बाद मवेशी को खुले रूप से छोड़ देते हैं.
इस बार मवेशी की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. ताकि किसान मवेशी को खुला न छोड़ें. मार्च तक पशु को बांध कर चारा–पानी दें. कृषि मंत्री का आदेश है कि गांव एवं चौपाल में पंचायत लगाया जाये और ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हों और प्रत्येक प्रखंड में केसीसी ऋण के लिए शिविर लगाया जायेगा. इस बैठक में मुख्य रूप से केवीके नीरज कुमार वैश्य, मृत्युंजय कुमार, मोहित अजीत कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, विषय वस्तु विशेषज्ञ आदि उपस्थित थे.