23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजे के लिए प्रदर्शन

संवाददाता, आरा केवटिया नाव दुर्घटना में मरे खेत मजदूरों के परिजनों ने भाकपा माले के बैनर तले केवटिया घाट सहित बड़हरा, शाहपुर के सभी घाटों पर दो-दो सरकारी नावों की व्यवस्था करने, अब तक केवटिया घाट पर डूबे सभी खेत मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपया देने, कटाव को रोकने की स्थायी व्यवस्था करने […]

संवाददाता, आरा

केवटिया नाव दुर्घटना में मरे खेत मजदूरों के परिजनों ने भाकपा माले के बैनर तले केवटिया घाट सहित बड़हरा, शाहपुर के सभी घाटों पर दो-दो सरकारी नावों की व्यवस्था करने, अब तक केवटिया घाट पर डूबे सभी खेत मजदूरों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपया देने, कटाव को रोकने की स्थायी व्यवस्था करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में समाहरणालय के सामने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सुदामा प्रसाद, नगर प्रभारी दिलराज प्रीतम, भागीरथ यादव, महेश राम, रमेश दास, उमाशंकर पासवान, सरजू राम, गोपाल प्रसाद एवं नारद बिंद ने संयुक्त रूप से किया.प्रदर्शन जुलूस माले कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय पहुंचा. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सरकार पर गरीबों के साथ धोखा धड़ी व वादा खिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि यह सरकार गरीबों के प्रति संवेदनहीन हो गयी है. प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके ओएसडी ने प्रदर्शनकारियों से मांगपत्र पर लिया. सदर एसडीओ माधव सिंह ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें