अररिया: जिला शिक्षा कार्यालय में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान के संभाग प्रभारियों, निकासी व व्ययन पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में विद्यालयों के अनुश्रवण, उत्कृष्ट विद्यालयों के चयन, शिक्षक नियोजन, एमडीएम, नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान व नियोजित शिक्षकों द्वारा नियमित शिक्षकों को प्रभार सौंपे जाने संबंधी अद्यतन जानकारी ली गयी.
बताया गया कि मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के निर्देश के आलोक में प्रत्येक प्रखंड से दो उत्कृष्ट मध्य विद्यालयों का चयन किया जाना है. चयनित विद्यालयों को शिक्षा दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा पुरस्कृत करने की योजना है. डीइओ ने सभी बीइओ को अपने-अपने प्रखंडों से दो उत्कृष्ट मध्य विद्यालयों का चयन कर प्रगति पत्र में 15 अक्तूबर तक प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सभी बीइओ से जानकारी ली गयी कि नियोजित शिक्षकों द्वारा नियमित शिक्षक को विद्यालय का प्रभार संपूर्ण रूप दिया गया है या अभी भी यह कार्य लंबित है. डीइओ ने बताया कि 34 हजार 540 इकाई के उर्दू शिक्षकों को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित किया गया है, जो गलत हुआ है. सरकार से मार्गदर्शन मांगा जायेगा. इसके बाद ऐसे शिक्षकों को मध्य विद्यालय में पदस्थापित किया जायेगा. बैठक में नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान, एमडीएम व विद्यालय में प्रभार आदान-प्रदान की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी. बैठक में सभी नौ प्रखंड के बीइओ व सर्व शिक्षा अभियान के सभी संभाग प्रभारी उपस्थित थे.