13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसाराम की मुश्किलें बढ़ी, ट्रांसफर वारंट जारी

अहमदाबाद: कथावाचक आसाराम से पूछताछ के लिए अहमदाबाद पुलिस ने गांधीनगर की एक अदालत से ट्रांसफर वारंट हासिल कर लिया है. आसाराम अभी राजस्थान के जोधपुर की जेल में बंद हैं.पुलिस ने सूरत की दो बहनों द्वारा आसाराम और उनके पुत्र नारायण साईं के खिलाफ दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले के सिलसिले में […]

अहमदाबाद: कथावाचक आसाराम से पूछताछ के लिए अहमदाबाद पुलिस ने गांधीनगर की एक अदालत से ट्रांसफर वारंट हासिल कर लिया है. आसाराम अभी राजस्थान के जोधपुर की जेल में बंद हैं.पुलिस ने सूरत की दो बहनों द्वारा आसाराम और उनके पुत्र नारायण साईं के खिलाफ दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले के सिलसिले में आसाराम से पूछताछ के लिए ट्रांसफर वारंट हासिल किया है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1) जे के भट्ट ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘जांच के दौरान हमें आसाराम के खिलाफ सबूत मिले हैं. हम उनसे पूछताछ करना चाहते हैं और इसलिए हमने गांधीनगर की एक अदालत से ट्रांसफर वारंट हासिल किया है.’’ आसाराम को जोधपुर से लाकर गांधीनगर में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने के लिए शहर की एक पुलिस टीम कभी भी राजस्थान रवाना हो सकती है.पहले सूरत के जहांगीरपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और फिर उसे अहमदाबाद के चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन भेज दिया गया.

आसाराम के खिलाफ दोनों बहनों में से बड़ी बहन ने आरोप लगाया है कि गुजरात के मोटेरा स्थित कथावाचक के आश्रम में बार-बार उसका यौन उत्पीड़न किया गया.बड़ी बहन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 1997 से 2006 के बीच आसाराम ने बार-बार उसका यौन उत्पीड़न किया और यह वह वक्त था जब वह अहमदाबाद के बाहरी इलाके में स्थित उनके आश्रम में रह रही थी.छोटी बहन ने आसाराम के पुत्र नारायण साई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि उसने 2002 से 2005 के बीच बार-बार उसका यौन उत्पीड़न किया और यह वह वक्त था जब वह उनके सूरत आश्रम में रह रही थी.

साई के ठिकाने का पता नहीं चल पाया है. नारायण साई की तलाश के लिए बनायी गयी सूरत पुलिस की छह टीमों ने दावा किया है कि उन्हें मामले से जुड़े अहम सुराग हासिल हुए हैं. कल पुलिस ने पूरे आश्रम की वीडियोग्राफी शुरु की थी और आश्रम के परिसर की तलाशी भी ली.सूरत के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सूरत में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें साई के खिलाफ सबूत हासिल हुए हैं और मामले में तेजी से प्रगति हो रही है.’’दोनों बहनों द्वारा पिता-पुत्र के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज कराने के बाद सोमवार को नारायण साई के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.

एक नाबालिग से बलात्कार के आरोप में 72 साल के आसाराम को अगस्त महीने में गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद से ही वह जोधपुर की जेल में बंद हैं. सूरत पुलिस ने हाल ही में दो शिकायतें दर्ज की जिनमें एक आसाराम के खिलाफ है और दूसरी नारायण साई के खिलाफ है. इन शिकायतों में उनके खिलाफ बलात्कार, यौन उत्पीड़न, गैर-कानूनी तरीके से बंधक बनाने सहित कई आरोप हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें