रियो डि जनेरियो : सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों ने फीफा महासचिव जेरो वाल्के की कुइबा शहर के दौरे के दौरान वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारियों में शिक्षक और डाक कर्मचारी शामिल थे और उन्हें छात्रों का समर्थन हासिल था. वे अगले साल होने वाले विश्व कप के 12 मैच स्थलों में से एक ऐरेना पेंटानल में घुस गये.
ब्राजीली प्रसारक ग्लोबो ने दिखाया कि 50 प्रदर्शनकारियों ने वाल्के के दौरे के दौरान प्रदर्शन किया. फीफा महासचिव को स्टेडियम में ‘फीफा वापस जाओ’ और ‘कप नहीं शिक्षा चाहिए’ जैसे बैनरों का सामना करना पड़ा. वाल्के ने बाद में कहा कि लोगों को अपनी बात रखने का लोकतांत्रिक अधिकार है.