भागलपुर: लिपिक से 40 हजार छिनतई के मामले को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. अगर पुलिस मामले में गंभीर होती तो शायद दोनों बाइक सवार बदमाश पकड़े जाते. पीड़ित लिपिक ने पुलिस को 15 मिनट देर से घटना की सूचना दी.
तब तक दोनों बदमाश काफी दूर निकल चुके थे. जब लिपिक आदमपुर थाना पहुंचा तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई न कर सीधे घटना की लिखित शिकायत मांगी. लिपिक रूद्र नारायण आवेदन लिखने लगे. आवेदन लिखने का काम जब पूरा हुआ तो उनसे दोनों बदमाशों का हुलिया, कपड़े का रंग व बाइक के बारे में पूछा गया. तब दोपहर के पौने तीन बज चुके थे.
यही नहीं, आदमपुर पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद भी सभी थानों को अलर्ट नहीं किया गया. जब मीडिया में खबर आयी तो एसएसपी की गोपनीय शाखा से वायरलेस पर मैसेज छोड़ा गया-आदमपुर में क्या हुआ है? उस समय दोपहर के सवा तीन बज रहे थे. यानी वारदात को करीब एक घंटा हो चुका था. इसके बाद वायरलेस पर थानों को बाइक सवार बदमाशों के बारे में सूचना दी गयी. तबतक दोनों बदमाश शहर से बाहर भी निकल चुके होंगे.
टीएनबी शाखा से एक को उठाया
वायरलेस में मैसेज आने के बाद विश्वविद्यालय पुलिस ने टीएनबी कॉलेज इलाहाबाद बैंक शाखा से एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. युवक से पूछताछ करने सिटी डीएसपी भी विश्वविद्यालय थाना पहुंची, लेकिन युवक से कुछ हाथ नहीं लगा. बाद में युवक को पूछताछ कर छोड़ दिया गया. वह युवक अपने रिश्तेदार के साथ पैसे निकालने बैंक गया था.
खोज रही पुलिस
लिपिक रूद्रनारायण ने बताया कि बाइक सवार एक युवक काले रंग का गंजी पहने हुए थे. पीछे बैठे युवक का बाल बड़ा था. बाइक कौन सी थी, यह नहीं देख पाये. लेकिन बाइक काले रंग की थी. इतनी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने काली गंजी और बड़े बाल वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी. लेकिन इसमें पुलिस को कुछ विशेष हाथ नहीं लगा.
छिनतई की दूसरी वारदात
पर्व-त्योहार के नजदीक आते ही शहर में बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ गया है. 24 घंटे के अंतराल में रुपये छिनतई की यह दूसरी वारदात है. सोमवार को रिटायर्ड शिक्षक से दो बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख कैश छीन लिया था. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.