धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के पार्क मार्केट स्थित जेवर बाजार प्रतिष्ठान का कर्मचारी मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे 15 लाख रुपये के जेवर लेकर चंपत हो गया. पुलिस ने सीसीटी कैमरा के आधार पर उसकी तस्वीर निकाल ली है. उसका नाम राहुल देव है. जानकारी के मुताबिक राहुल देव पं. बंगाल के मेदिनीपुर जिला के चंद्रकोणा टाउन का रहने वाला है. वह अपने मौसा विष्णु मंडल के यहां जेसी मल्लिक रोड में रहता था. वह दुकान से 700 ग्राम सोना, 41 चेन एवं 157 लॉकेट लेकर फरार हुआ है.
पुलिस ने उसके मौसा एवं एक अन्य दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फुटेज में पांच बज कर 35 मिनट पर उक्त कर्मचारी को जेवर टपाते हुए दिखाया गया है. उसके बाद वह दुकान से निकला तो कोई पता नहीं चला. इससे पहले भी उक्त कर्मचारी फरवरी माह में इसी तरह की हरकत करते पकड़ा गया था. तब माफीनामा पर उसे छोड़ दिया गया था. राहुल इस दुकान में चार साल से काम कर रहा था.