10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर मोड़ पर चल रहा है गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार

देवघर: देवघर की हर गलियों में खुलेआम मौत नाचती है. नगर व जसीडीह थाने के हर मोड़ पर अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर चलता है. गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान हो या किराना, कपड़े व साइकिल सहित अन्य दुकान. दुकानदार अवैध रूप से घरेलू गैस सिलिंडर से रिफिलिंग कर छोटे सिलिंडरों में गैस भरते हैं. इन […]

देवघर: देवघर की हर गलियों में खुलेआम मौत नाचती है. नगर व जसीडीह थाने के हर मोड़ पर अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर चलता है. गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान हो या किराना, कपड़े व साइकिल सहित अन्य दुकान. दुकानदार अवैध रूप से घरेलू गैस सिलिंडर से रिफिलिंग कर छोटे सिलिंडरों में गैस भरते हैं. इन दुकानदारों को लोगों की सुरक्षा का खयाल नहीं रहता है.

कभी कोई दुर्घटना अगर होगी तो पुलिस-प्रशासन को मुश्किल होगा. वहीं इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ेगा. पुलिस बीच-बीच में चुनिंदे दुकानदारों के खिलाफ अभियान भी चलाती है किंतु आमतौर पर मास लेवल में कार्रवाई नहीं हो पाती है. पहुंच वाले दुकानदारों के यहां पुलिस जाती भी नहीं है. अगर जाती है तो आरोपित थाना आकर भी छूट जाते हैं.

रुकेगा कैसे? लाखों का है यह अवैध कारोबार
आखिर यह अवैध कारोबार रुकेगा भी कैसे? लाखों में यह अवैध कारोबार हो रहा है. इससे गैस एजेंसी वालों से लेकर कारोबारी मालामाल हो रहे हैं. वहीं बंधी-बंधायी रकम पुलिस-प्रशासन के नुमाइंदों तक भी पहुंचती है. अगर इसकी गोपनीय तरीके से जांच कर कार्रवाई की गयी तो सनसनीखेज खुलासा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें