7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योगों को बिजली समस्या से निजात दिलाने की मांग

देवघर: बीते शाम संताल परगना चेंबर ऑफ कामर्स का एक प्रतिनिधिमंडल एसपीयाडा के प्रबंध निदेशक सह डीसी राहुल पुरवार से मिला. इस क्रम में अध्यक्ष राजेश राजपाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर चार सूत्री मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. चेंबर ने देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र की वर्तमान स्थिति व वहां यथाशीघ्र प्रक्रिया शुरू […]

देवघर: बीते शाम संताल परगना चेंबर ऑफ कामर्स का एक प्रतिनिधिमंडल एसपीयाडा के प्रबंध निदेशक सह डीसी राहुल पुरवार से मिला. इस क्रम में अध्यक्ष राजेश राजपाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर चार सूत्री मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.

चेंबर ने देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र की वर्तमान स्थिति व वहां यथाशीघ्र प्रक्रिया शुरू कराने, यहां के उद्योगों (उत्पादन व होटल) को चिह्न्ति कर बिजली की समस्या से निजात दिलाने, उद्यमियों के हित में एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन कर एसपीयाडा, डीआइसी (जिला उद्योग केंद्र), वाणिज्य कर, श्रम व कारखाना निरीक्षक विभाग तथा बिजली विभाग को एक छत के नीचे लाकर विभागीय पदाधिकारियों के साथ उद्यमियों और व्यवसायियों को समुचित जानकारी देकर उसका समाधान निकालने, जिला स्तर पर गठित विभिन्न समितियों में चेंबर के सदस्यों को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने की मांग की है. डीसी श्री पुरवार ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि अगले दो-तीन माह में देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र की शुरूआत की जायेगी.

दूसरी तरफ दिसंबर माह में तीन दिवसीय उद्योग मेला केके स्टेडियम में आयोजित करने की बात कही. प्रतिनिधि मंडल में चेंबर के उपाध्यक्ष धनंजय सिंहानियां, सचिव आलोक मल्लिक, अशोक मोदी, कार्यकारिणी सदस्य अलख निरंजन शर्मा, बजरंग बथवाल, अरूण साह, उमेश राजपाल, केके मालवीय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें