कोलकाता: राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग से नवान्न स्थानांतरित करने के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कालीघाट के 30, हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित अपना आवास भी बदलने पर विचार रही हैं. संभवत: सुश्री बनर्जी आदिगंगा के पश्चिम की ओर अलीपुर इलाके के 11, बेलवेडोर रोड, कोलकाता-27 को अपने नये आवास के लिए चयन किया है.
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का कहना है कि सुश्री बनर्जी ने ज्योतिषी की सलाह पर गंगा के पश्चिम भाग में स्थित एचआरबीसी भवन में सरकारी कार्यालय को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया था. आवास बदलने के पीछे भी ज्योतिष की ही सलाह काम कर रही है. अलीपुर इलाके में महानगर के टॉप उद्योगपतियों का निवास स्थान है. अलीपुर स्थित नया आवास दो एकड़ इलाके में फैला हुआ है. इसमें आठ से 10 कमरे हैं. एक बड़ा कांफ्रेंस रूम तथा एक हॉल भी है, जबकि वर्तमान में सुश्री बनर्जी कालीघाट स्थित अपने पैतृक आवास में अपने भाइयों के परिवार के साथ रहती हैं. यह आवास खपरैल का है.
इस संबंध में राज्य के आला अधिकारियों के बीच बैठक भी हो चुकी है. सुश्री बनर्जी इसके पहले जब रेल मंत्री थीं, उस समय भी सुरक्षा कारणों से उन्हें आवास बदलने की सलाह दी गयी थी. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भी सुरक्षा कारणों से उन्हें आवास बदलने की सलाह दी गयी थी. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि मुख्यमंत्री का वर्तमान आवास भीड़भाड़ वाले इलाके में है. यह सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री अभी तक सलाह को नजरदांज करते रही थी, लेकिन अब लगता है कि ज्योतिषियों की सलाह पर मुख्यमंत्री का मन बदल गया है.