चतरा : झारखंड एमटी ट्रैफिकिंग नेटवर्क सदस्य लोक प्रेरणा केंद्र के संचालक फिलमन बाखला ने जसमति कुमारी पर कार्रवाई करने की मांग की है.
श्री बाखला ने बताया कि दो सदस्यीय जांच टीम ने मानव तस्करी के मामले को लेकर हफुआ गांव का दौरा किया. इस क्रम में कई लोगों ने बताया कि पांच–छह वर्ष से जसमति कुमारी लड़कियों की तस्करी कर रही है. महानगरों में ले जाकर लड़कियों को बेचती है.
इसके पूर्व इस आरोप में जसमति को कुंदा व लावालौंग पुलिस पकड़ कर छोड़ चुकी है. इस कारण उसका मनोबल बढ़ा हुआ है. श्री बाखला ने कहा कि वह अपने ही गांव की कई नाबालिग बच्चियों को बहला–फुसला कर बाहर ले गयी, जिसका आज तक कोई अता–पता नहीं है.
बुधु उरांव के दबाव डालने पर उसकी बच्ची को वापस लाया गया, लेकिन गांव की दो अन्य लड़कियों का कोई पता नहीं है. उन्होंने जसमती पर मानव तस्करी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.