12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगकर्मी पर हमले की चौतरफा निंदा

बेगूसराय .नगर थानाध्यक्ष कृष्णचंद्र सिंह द्वारा युवा रंगकर्मी प्रवीण कुमार गुंजन की बेरहमी से पिटाई और उनके साथ गाली-गलौज करने की घटना तूल पकड़ने लगी है. इसकी चौतरफा निंदा ही नहीं की जा रही है, लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि बेगूसराय पुलिस ने जिले की सांस्कृतिक गरिमा पर प्रहार किया है. पूरे […]

बेगूसराय .नगर थानाध्यक्ष कृष्णचंद्र सिंह द्वारा युवा रंगकर्मी प्रवीण कुमार गुंजन की बेरहमी से पिटाई और उनके साथ गाली-गलौज करने की घटना तूल पकड़ने लगी है. इसकी चौतरफा निंदा ही नहीं की जा रही है, लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि बेगूसराय पुलिस ने जिले की सांस्कृतिक गरिमा पर प्रहार किया है. पूरे दिन सदर अस्पताल में श्री गुंजन को देखने के लिए लोगों का मेला लगा रहा. आम लोगों के साथ-साथ जिले के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने भी अस्पताल पहुंच कर रंगकर्मी की स्थिति को नजदीक से देखा. श्री गुंजन ने बहुत कम समय में जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर रंग जगत में अपनी पहचान बनायी है. नाटक की दुनिया में काफी चर्चित श्री गुंजन जिले के पूर्व के कई प्रशासनिक पदाधिकारियों के करीबी भी माने जाते हैं. लेकिन, इन सबके बाद भी नगर थाने की पुलिस द्वारा जिस तरह गुंजन पर हमला बोला गया, वह सचमुच जिले के लिए काला अध्याय माना जायेगा. इस घटना के बाद जिले के रंगकर्मियों के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठनों में भी जबरदस्त आक्रोश है. रंगकर्मियों का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मी पर जब तक आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उसे बरखास्त नहीं किया जायेगा, तब तक जिले के रंगकर्मियों का विरोध जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें