हजारीबाग : सदर प्रखंड के मोरांगी नवनिर्मित प्रभात दुर्गा मंडप में पारंपरिक नियमों से पूजा हो रही है. प्रतिदिन साढ़े सात बजे शाम में महाआरती का आयोजन एवं प्रसाद वितरण की जाती है.
मोरांगी सहित आसपास के ग्रामीण महाआरती में भाग लेते हैं. प्रभात दुर्गा मंडप के संस्थापक यदुनंदन सिंह ने कहा कि पिछले 15 वर्षो से पुराना दुर्गा मंडप में पूजा–अर्चना होती थी. फोर लेन सड़क निर्माण में पुराना दुर्गा मंडप टूट जाने के बाद यह भव्य दुर्गा मंडप का निर्माण किया हूं.
मुख्य पुजारी मुकेश सिंह व दुर्गा मंडप संस्थापक की पत्नी प्रभा देवी हैं. दुर्गा पूजा के सफल आयोजन में गोपाल नारायण दास, अशोक सिंह, अखिलेश्वर नारायण दास, मनीष कुमार सिन्हा, परमेश्वर साव, सुरेश सिंह, कुलेश्वर साव, विजय राणा समेत कई ग्रामीण जुटे हुए हैं.