चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में बालू घाटों की नीलामी में आदिवासी सहकारिता सहयोग समिति को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के नाम सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि पश्चिम सिंहभूम के अनुसूचित क्षेत्र घोषित होने, कोल्हान में विलकिंसन रूल लागू होने व कोल्हान सिविल जस्टिस कानून के तहत बालू घाटों की नीलामी–बंदोबस्ती में अनुसूचित जनजाति श्रमिक सहयोग समिति को प्राथमिकता देना स्पष्ट किया गया है. ऐसे रोजगार व आजीविका को ध्यान में रखकर किया गया.
धरना में मधुसूदन मारला, रामकृष्ण चाकी, कृष्णा सामड, गणोश पुरती, नंदु बारला, सिद्धेश्वर सामड, गोसनर दोंगो, सिंकदर हांसद, मंगल सिंह हेम्ब्रम, कृष्ण बोदरा, पतरस लुगुन, नसीम चांपिया, माझी सोय, माझो केराई, चैतन कुंकल, चंद्रमोहन बोदरा, सुभाकर बांदिया, सुनिल लुगुन, चम्पाय बोयापाई, नसीम चंपिया, रामचंद्र बोदरा, बागुन सोय, संजय सलिल होरो आदि शामिल थे.सजा सुनाई तथा दस हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया.