पानी की समस्या से जूझते रैलीगढ़ा के लोगों ने
गिद्दी (हजारीबाग) : पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर रैलीगढ़ा के लोगों ने सोमवार को खदान जाने वाली सड़क को लगभग एक घंटे तक जाम रखा. कोलियरी प्रबंधन से वार्ता होने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया.
कोलियरी प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि रैलीगढ़ा में जल्द ही पेयजल की समस्या दूर कर दी जायेगी.रैलीगढ़ा के लोगों ने सुबह नौ बजे से लेकर 10 बजे तक सड़क को जाम रखा. परियोजना पदाधिकारी एसबी मराठे ने कहा कि पिछले दिनों हुए आंदोलन के दौरान एक माह के अंदर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन मिला था, लेकिन अभी तक पानी की समस्या जस की तस यहां बनी हुई है. परियोजना पदाधिकारी श्री मराठे ने कहा कि पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था स्थायी रूप से दुरुस्त करने के लिए सुचारु पूर्वक कार्य किया जा रहा है.
रैलीगढ़ा के लोगों ने बताया कि पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था यहां एक –दो वर्षो से चरमरायी हुई है. रैलीगढ़ा बाजार जाने वाली पाइप से अवैध कनेक्शन लेने के कारण पक्का धौड़ा, बिलसपुरिया, रैलीगढ़ा बाजार सहित कुछ अन्य कॉलोनी के मजदूर क्वार्टरों में अनियमित ढंग से पानी मिल रहा है.
सड़क जाम करने में पुरुषोत्तम सिंह उर्फ बिल्ला, उत्तम वर्मा, विजय प्रसाद, विनोद प्रसाद, रवि वर्मा, संतराज पाल, बिरेंद्र श्रीवास्तव उर्फ लाला, संतोष पासवान, शशि उरांव, मनोज पासवान, सुनील उरांव, बालेश्वर उरांव, जोतरा मुंडा, संतोष साव, महेश साव, उत्तम तांती, ऋषि दास, मुसलिम, बिटू सिंह, सुभाष उरांव आदि शामिल थे.