चेन्नई : एयर इंडिया के एक विमान के शौचालय से आज 32 किलोग्राम सोने के बिस्कुट बरामद किए गए और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सोने की कीमत 15 करोड़ रुपया बताई गई है.
खुफिया सूचना के आधार पर राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने केरल के रहने वाले अब्दुल गफूर नसरुन और मोहम्मद जैनुल हुसैन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. वे दोनों सुबह लगभग साढ़े पांच बजे दुबई से यहां पहुंचे थे.
पूछताछ में उन्होंने बताया कि दुबई से जिस विमान से वह आये हैं उसके शौचालय में उन्होंने सोने के बिस्कुट छिपाए हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली जाने के वास्ते उनके दो साथी मोहम्मद यूसुफ अब्दुल और मोहम्मद यासिन अब्दुल हुसैन इसी विमान में सवार होने वाले हैं. उन्होंने बताया कि छह बज कर 40 मिनट पर उड़ान भरने वाले विमान में चढ़ने के लिए तैयार इन दोनों यात्रियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.