बढ़ी दर आज से लागू
पटना : रेलवे ने साल में दूसरी बार किराया बढ़ाया है. इस बार सामान्य टिकट में जहां दो से तीन रुपये की वृद्धि हुई, वहीं आरक्षण टिकट पांच से 80 रुपये तक महंगा हो गया है. रेलवे ने किलोमीटर के हिसाब से फेयर बढ़ाया है.
आरक्षण शुल्क, सुपर फास्ट व कैटरिंग चार्ज और सर्विस टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. बढ़ी दर सोमवार से लागू होगी. संपूर्ण क्रांति की स्लीपर बोगी से पटना से नयी दिल्ली जानेवाले यात्रियों को सात रुपये अधिक लगेंगे, वहीं ट्रेन की एसी बोगी में सफर करने पर 46 रुपये अधिक देना होगा. पटना से मुंबई जाने के लिए स्लीपर में जहां नौ रुपये, वहीं एसी फस्र्ट क्लास में 66 रुपये अधिक लगेंगे.
राउंड फीगर में लोकल किराया: लोकल किराया राउंड फीगर में कर दिया गया है. न्यूनतम किराया चार रुपये की जगह पांच रुपये होगा. एसी क्लास में पीक पीरियड का किराया अलग–अलग बताया गया है.
जिन लोगों ने सोमवार या उसके बाद का टिकट पहले ही कटा लिया है. उनसे बढ़ी राशि ट्रेन में ही ली जायेगी. इसके लिए टीटीइ सहित वाणिज्यिक पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
पांच साल से कम उम्र के बच्चों को राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में खाना नि:शुल्क मिलेगा. गरीब रथ को छोड़ तमाम एसी क्लास के यात्रियों की मांग पर बेडरोल नि:शुल्क मुहैया कराया जायेगा.