पटना : भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुंकार रैली को विफल करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. साजिश के तहत ही उन्होंने 26 व 27 अक्तूबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पटना व आरा में कार्यक्रम तय कराया है.
मोदी ने राष्ट्रपति से अपने कार्यक्रम पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री की इस साजिश से राष्ट्रपति को अवगत करायेगी. एक सामान्य परिपाटी व शिष्टाचार है कि अगर किसी तिथि को कि सी राजनीतिक दल का कोई बड़ा आयोजन पहले से निर्धारित हो, तो उस दिन कोई सरकारी कार्यक्रम तय नहीं किया जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री ने रैली में बाधा उत्पन्न करने के लिए इसका निर्वहन नहीं किया.
मोदी ने कहा कि 26 अक्तूबर से ही पटना में रैली में आनेवाले लोगों की भीड़ लगने लगेगी. पार्टी का दफ्तर वीरचंद पटेल मार्ग पर है. स्वाभाविक तौर पर राष्ट्रपति के कार्यक्रम की वजह से पूरा इलाका सुरक्षा के घेरे में होगा. 27 अक्तूबर को जब तक राष्ट्रपति का विशेष विमान प्रस्थान नहीं कर जायेगा, एयरपोर्ट पर दूसरा विमान नहीं उतरेगा.
ऐसे में नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के केंद्रीय नेताओं का विमान नहीं उतर पायेगा. उन्होंने कहा कि रैली में लाखों की संख्या में लोग जुटेंगे. भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूट जायेंगे. नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की वजह से तमिलनाडु जहां भाजपा का कोई खास आधार नहीं है, वहां 10 रुपये का टिकट खरीद कर डेढ़ लाख लोग जुटे. हैदराबाद में भी पांच रुपये का टिकट लेकर सवा लाख से अधिक लोग नरेंद्र मोदी को सुनने आये. रैली के लिए हजारों बसें, दर्जनों ट्रेनें व हजारों छोटे वाहन बुक हो चुके हैं.