निर्देशक इंद्र कुमार की वयस्कों के लिए बनी कॉमेडी फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती‘ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.व्यापार विश्लेषक कहते हैं कि ‘इतना बढ़िया व्यापार करने वाली यह पहली वयस्कों की फिल्म है.‘
व्यापार विश्लेषक तरुण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, "ग्रैंड मस्ती ने भारत में 100 करोड़ रुपये का शुद्ध व्यापार कर लिया है.फिल्म में प्रमुख पुरुष भूमिका निभाने वाले अभिनेता आफताब शिवदासानी ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट को चुना.
‘ग्रैंड मस्ती‘ में प्रेम का किरदार निभाने वाले आफताब ने ट्वीट किया, "और इतिहास बन गया. 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली वयस्क फिल्म. इतिहास का हिस्सा बनकर आनंदित हूं. आप सभी का शुक्रिया."