13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा में खूब चाट-पकौड़ी खाते थे : प्रशांत कुमार

पूजा का आनंद लें, दूसरे की सुविधा का रखें ख्याल बोकारो सेक्टर-टू के मेले की खूब याद आती है धनबाद. जब तक सिविल सर्विस में नहीं आये थे, तब तक दुर्गा पूजा का खूब आनंद लेते थे. आम लोगों की तरह बोकारो की सड़कों पर पैदल घूमते थे. मेला में झूला झूलना, चाट-पकौड़ी खाने का […]

पूजा का आनंद लें, दूसरे की सुविधा का रखें ख्याल

बोकारो सेक्टर-टू के मेले की खूब याद आती है

धनबाद. जब तक सिविल सर्विस में नहीं आये थे, तब तक दुर्गा पूजा का खूब आनंद लेते थे. आम लोगों की तरह बोकारो की सड़कों पर पैदल घूमते थे. मेला में झूला झूलना, चाट-पकौड़ी खाने का मजा ही कुछ और था. अब यह सब संभव नहीं. यह कहना है धनबाद के उपायुक्त प्रशांत कुमार का. 2004 बैच के आइएएस श्री कुमार बोकारो के रहने वाले हैं. कहते हैं कि वहां पूजा का अलग मजा था. दोस्तों के साथ खूब घूमते थे. पंडालों में जा कर मां के दर्शन करना, मेले का आनंद अब नहीं ले पाते. उपायुक्त जैसे जिम्मेदार पद रह कर मेला में खुलेआम नहीं घूम पाते हैं. बोकारो में सेक्टर टू की पूजा बहुत भव्य होती है. वहां के पंडाल, मेले की अब भी खूब याद आती है. मेला शुरू होने के पहले से ही पूजा का इंतजार होता था. पैदल घूमने के कारण ट्रैफिक जाम में फंसने की चिंता नहीं रहती थी. उस वक्त उतनी गाड़ियां भी नहीं थी.

आशा बनीं कोडरमा ओबीसी विभाग की प्रभारी

बोकारो. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (इ) ओबीसी विभाग बोकारो की बैठक सेक्टर आठ डी में रविवार को हुई. अध्यक्षता रामेश्वर शर्मा ने की. इस दौरान प्रदेश चेयरमैन वीरेंद्र कुमार जायसवाल ने आशा देवी को कोडरमा ओबीसी विभाग प्रभारी मनोनीत किया. आशा देवी को कोडरमा ओबीसी विभाग का प्रभारी बनने पर बोकारो ओबीसी कमेटी के सदस्यों ने बधाई दी. बधाई देने वालों में रामेश्वर शर्मा, दिलीप कुमार गुप्ता, भारती प्रसाद गुप्ता, मो अली अंसारी, नागेश्वर तांती, शिव महतो, बिरंची ठाकुर, केटी शर्मा, फेकन नापित, राज कुमारी देवी, ललिता देवी,भरत साहू,अशोक मंडल आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें