बोकारो: बांधगोड़ा पूर्वी पंचायत के खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर शनिवार को चास प्रखंड उपमुखिया संघ के सचिव राजेंद्र रवानी उर्फ राजेश ने रितुडीह बिजली कार्यालय के समक्ष धरना दिया.
उन्होंने कहा : विभाग के अधिकारियों से बात करने पर साफ कह दिया कि अपने खर्च पर ट्रांसफॉर्मर बना ले. नहीं तो इतनी जल्दी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलेगा.
विभाग के एसडीओ व ऊर्जा मंत्री के सचिव मिथलेश तिवारी के ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन के बाद श्री रवानी ने धरना समाप्त किया. मौके पर गुमस्ता मुमरू, राजू गुप्ता, मंगल कुमार, राजू कुमार, बिगन लाल, राम बाबू गुप्ता, चंडी कर्मकार आदि पंचायत के लोग उपस्थित थे.