धनबाद: व्यवसायी प्रवीण कुमार भगत से कौशल्या अपार्टमेंट हीरापुर में एक फ्लैट व दुकान देने के नाम पर 19 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की गयी है. प्रवीण ने धनबाद थाना में बिल्डर सुशील गुप्ता व उसके पुत्र राजेंद्र गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रवीण हाउसिंग कॉलोनी में किराये के मकान में रहते हैं.
कई लोगों ने फ्लैट व दुकान बुक कराया है. फिर बाद में बुकिंग नहीं होगी. अच्छी जगह है. एडवांस के तौर पर 15 लाख 30 हजार रुपये देना होगा. एडवांस की रकम देने के कुछ दिनों बाद फ्लैट व दुकान में अन्य कार्य के लिए 4 लाख मांगा गया. व्यवसायी ने बैंक से निकाल कर 4 लाख दिये. सितंबर वर्ष 12 में फ्लैट व दुकान देने को कहा गया था, लेकिन एक वर्ष बाद भी फ्लैट व दुकान नहीं दिया गया. रुपये वापस मांगने पर नहीं लौटाया जा रहा है. थाना में दिये आवेदन में व्यवसायी ने कहा है कि पिता-पुत्र ने कई लोगों से फ्लैट व दुकान के नाम पर लाखों रुपये लिये हैं, लेकिन आज तक न तो फ्लैट दिया गया और न ही दुकान मिली है. पुलिस का कहना है कि सुशील गुप्ता व राजेंद्र गुप्ता अपनी जमीन पर अपार्टमेंट बना रहे हैं. कई लोगों से ठगी की शिकायत मिली है. एफआइआर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.