10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीटीपीएस से बिजली उत्पादन ठप

पतरातू : पीटीपीएस से शनिवार को बिजली उत्पादन ठप हो गया. 11 बजे टय़ूब लिकेज के कारण यहां की चल रही एकमात्र इकाई संख्या चार ठप हो गयी. दूसरी ओर, इकाई संख्या 10 बीते कुछ दिनों से तकनीकी खराबी के कारण बंद है. महाप्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि इकाई संख्या 10 में कोयला जाने […]

पतरातू : पीटीपीएस से शनिवार को बिजली उत्पादन ठप हो गया. 11 बजे टय़ूब लिकेज के कारण यहां की चल रही एकमात्र इकाई संख्या चार ठप हो गयी. दूसरी ओर, इकाई संख्या 10 बीते कुछ दिनों से तकनीकी खराबी के कारण बंद है.

महाप्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि इकाई संख्या 10 में कोयला जाने के कारण इकाई का बॉल मिल सिस्टम फेल हो गया था. इसे अब ठीक कर लिया गया है. इकाई संख्या 10 को छह अक्तूबर की सुबह लाइट अप करने की योजना है. जबकि इकाई संख्या चार को सात अक्तूबर को उत्पादन से जोड़ा जायेगा.

एरियर भुगतान की मांग : पतरातू. पीटीपीएस के पीसी सिस्टम एमएमडी फोर में कार्यरत मजदूरों द्वारा संबंधित संवेदक से एरियर भुगतान के लिए महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया है.

ज्ञापन में कहा गया है कि संवेदक केजीएम इंटरप्राइजेज द्वारा ठेका मजदूरों को एक सितंबर 20011 से 19 अगस्त 2012 तक के एरियर का भुगतान नहीं किया गया है. महाप्रबंधक से दुर्गापूजा के पूर्व एरियर भुगतान कराने का आग्रह किया गया है.

ज्ञापन सौंपने वालों में सिद्धेश्वर महतो, महावीर महतो, प्रदीप ठाकुर, देवनाथ महतो, मो फरीद अंसारी, फुलचंद मुंडा, ज्ञानी महतो, अमित कुमार सिंह शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें