अंबाला (हरियाणा) : नवरात्र के पहले दिन कुट्टू के आटे से बनी चीजें खाने से आज 12 लोग बीमार हो गए. जिले के सिविल सजर्न विनोद गुप्ता ने कहा कि अंबाला शहर में दो लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है और एक अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.
गुप्ता ने कहा कि इसी तरह एक परिवार के चार सदस्यों को आज शाम एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. उन्होंने दस्त की शिकायत की थी. एक अन्य परिवार के तीन सदस्यों का भी इलाज चल रहा है. तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने भी दस्त की शिकायत की थी. गुप्ता ने कहा कि ऐसे मरीजों को पर्याप्त चिकित्सा सहायता देने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं.