बक्सर . नगर के पीपी रोड स्थित हार्डवेयर व्यवसायी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने जहाज घाट निवासी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों द्वारा व्यवसायी को लिखा गया धमकी भरा पत्र भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि रंगदारी के इस मामले में शामिल अन्य शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में डीएसपी डॉ मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पीपी रोड स्थित सुशीला ट्रेडर्स हार्डवेयर के व्यवसायी संजय कुमार को तीन माह से गुमनाम पत्र अपराधियों द्वारा भेजा जा रहा था. पिछले 13 सितंबर को अपराधियों ने गुमनाम पत्र के साथ मोबाइल नंबर भेजा था और उस नंबर से व्यवसायी को फोन कर रंगदारी देने के लिए धमकी भी दी गयी थी. उन्होंने बताया कि मोबाइल नं. और पत्र को आधार बना कर आरक्षी अधीक्षक बाबूराम के नेतृत्व में मामले की जांच की गयी. तकनीकी अनुसंधान के दौरान मामला सामने आया. डीएसपी ने बताया कि जिस सिम से मोबाइल की गयी थी, उस सिम का आधा टूटा हुआ भाग बरामद कर लिया गया है. साथ ही जिस मोबाइल से धमकी दी गयी थी उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की धमकी के बारे में व्यवसायी संजय कुमार ने जहाज घाट स्थित अपने रिश्तेदारों को बतायी थी. डीएसपी ने बताया कि यह बात जहाज घाट के दो युवक सुन रहे थे. व्यवसायी के रिश्तेदारों की बात सुन जहाज घाट के दो युवक लालच वश रंगदारी के रुपये वसूलने के चक्कर में पड़ गये. इस दौरान युवकों ने मोबाइल नंबर और गुमनाम पत्र भी व्यवसायी को भेजा. जांच के दौरान पुलिस ने मिले साक्ष्य के आधार पर जहाज घाट निवासी मो. असलम राइन के पुत्र सद्दाम राइन और मो. सरफु राइन के पुत्र मो. शफी राइन को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
BREAKING NEWS
रंगदारी मांगने में दो गिरफ्तार
बक्सर . नगर के पीपी रोड स्थित हार्डवेयर व्यवसायी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने जहाज घाट निवासी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों द्वारा व्यवसायी को लिखा गया धमकी भरा पत्र भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि रंगदारी के इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement