मुजफ्फरनगर : पिछले माह जिले और आसपास के इलाकों में दंगा होने के बाद विस्थापित हो कर अपने परिवारों के साथ राहत शिविरों में रह रहे 72 जोड़ों का यहां के जोला गांव में सामूहिक विवाह हुआ.
सांप्रदायिक दंगों की वजह से विस्थापित हो कर राहत शिविरों में रह रहे युवकों का निकाह जिले में कल शाम हुआ.