दुमका: राज्य के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा है कि झारखंड में गव्य विकास और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए नीति तैयार की जा रही है. बहुत जल्द झारखंड को नेशनल मिल्क डेयरी स्कीम से जोड़ा जायेगा, ताकि संसाधन से लेकर और सभी तरह के विकास में केंद्र सरकार की अधिक से अधिक मदद इस राज्य को मिल पाये. दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस मसले पर उनकी केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश से वार्ता हुई है.
इसके जल्द ही सुखद परिणाम पूरे झारखंड में नजर आयेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में मत्स्यपालन को भी विस्तारित करने की योजना है. डेयरी की तरह इसे भी केंद्रीय योजनाओं से जोड़ा जायेगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड में विभाग के पास बहुत जमीन है. चतरा में 2700, हजारीबाग में 1100, सरायकेला में 1800 एकड़ जमीन है. पहले से जो इंफ्रास्टर तैयार हैं, उसे दुरुस्त कर उसका अधिक से अधिक लाभ लेने की कोशिश भी की जायेगी.