19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वाहनों पर लदे पशुओं को पकड़ा

बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के लोगों ने गुरुवार की देर रात दो पिकअप वैन को पकड़ लिया. इस पर गाय व बछड़े लदे हुए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने कथित पशु तस्करों को भी दबोच लिया. बता दें कि गुरुवार की सुबह में पशुओं से लदे एक ट्रक ने एक महिला को रौंद […]

बड़हरिया

थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के लोगों ने गुरुवार की देर रात दो पिकअप वैन को पकड़ लिया. इस पर गाय व बछड़े लदे हुए थे. इस दौरान ग्रामीणों ने कथित पशु तस्करों को भी दबोच लिया. बता दें कि गुरुवार की सुबह में पशुओं से लदे एक ट्रक ने एक महिला को रौंद डाला था. जिसको लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए पशु तस्करी पर लगाम कसने की मांग की थी. इस घटना को लेकर शाम को भी ग्रामीणों का गुस्सा उबाल मार ही रहा था कि पशु तस्करों ने दु:स्साह का परिचय दे दिया. विदित हो कि गुरुवार की रात करीब 12 बजे मृतका रीना देवी के शव का दाह संस्कार कर उनके परिजन लौट रहे थे. रास्ते में उन लोगों ने पशुओं से लदे दो पिकअप वैन को करबलापुर-सुंदरपुर मार्ग से गुजरते देखा. यह देख ग्रामीणों आक्रोशित हो गये और उन्होंने दोनों वाहनों को रोक कर कब्जे में लेते हुए पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पिकअप वैन को कब्जे में ले लिया और इस गोरखधंधे में संलिप्त सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के ललन ठाकुर का पुत्र संजय कुमार, सोनिकापुर गांव के हरिनंदन राम का पुत्र जितेंद्र राम, गोपालपुर थाना मुख्यालय के योगेंद्र यादव का पुत्र पिंटू यादव, हरिश्चंद्र सिंह, उमाशंकर सिंह व वाहन मालिक लाल बाबू साह के भाई जितेंद्र साह शामिल हैं. चर्चा है कि पुलिस प्रशासन एफआइआर दर्ज कर गायों को चौकीदारों के हवाले कर देगा. थानाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने बताया कि तहकीकात चल रही है. वाहन मालिक लालबाबू साह का कहना ये दुधारू पशु हैं जो छपरा मेले में बेचने के लिए जा रहे थे. वहीं संजय ठाकुर बीए पार्ट टू का छात्र है, जो परीक्षा देने छपरा जा रहा था. पुलिस का कहना है कि अवैध कार्यो में लिप्त होने के कारण इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें