लोजपा नेताओं ने की प्रेसवार्ता, कहा मुसलमानों को भरमाने की कोशिश कर रहे हैं नीतीश कुमार
अररिया: प्रदेश स्तरीय लोजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश का आरोप लगाया है़ लोजपा नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार का मुसलिम प्रेम महज दिखावा है़ उन्होंने अपने शासनकाल में मुसलमानों के विकास के लिए कुछ नहीं किया़ एमएसडीपी जैसी योजना की राशि भी खर्च नहीं होने दी़ नीतीश कुमार पूरी तरह भाजपा-आरएसएस के दबाव में काम करते रह़े जब उन्हें अपना पीएम बनने का सपना चकनाचूर होता नजर आया तो उन्होंने भाजपा से रिश्ता तोड़ लिया़ 24 अक्तूबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरयल हॉल में आयोजित होनेवाले लोजपा अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की सफलता के लिए जिले के दौरे पर आए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शाहनवाज अहमद कैफी ने शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 17 वर्षो तक आरएसएस की विचारधारा के साथ चलने के बाद अब नीतीश कुमार मुसलिम प्रेम का राग अलाप कर लोगों को भरमा रहे हैं़ जबकि जमीनी सच्चाई इसके विपरीत है़ आरटीआइ से मिली जानकारी का हवाला देते हुए डॉ कैफी ने कहा कि केंद्र प्रायोजित एमएसडीपी योजना की राशि का भी केवल 23 प्रतिशत ही मुसलमानों की विकास योजनाओं पर खर्च किया गया़ अधिकांश राशि राजगीर घूमने व एशो आराम में उड़ा दी गयी. ऐसा नरेंद्र मोदी व सुशील मोदी के इशारे व दबाव में हुआ़ उनका ये भी आरोप था कि राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम को बदहाल कर दिया गया है़ चार सालों से मुसलिम छात्रों को शिक्षा ऋण नहीं दिया गया है़ नीतीश कुमार के मुसलिम प्रेम पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के भजनपुर में हुई बर्बर पुलिसिया कार्रवाई के बाद न तो नीतीश कुमार न ही उनका कोई नुमाइंदा पीडितों के आंसू पोंछने पहुंचा है़ लोजपा नेताओं ने प्रदेश सम्मेलन में जिले के मुसलमानों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि मुसलमानों की समस्या पर खुल कर बोलने व करने की क्षमता केवल रामविलास पासवान ही रखते है़ं इस अवसर पर लोजपा अल्पसंख्यक सेल के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल हसन, पार्टी के प्रदेश महासचिव महताब आलम, सुनील कुमार झा, जिलाध्यक्ष अब्दुल हन्नान, युवा लोजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ लालू, प्रदेश सचिव शाद अहमद बब्लू व अररिया प्रखंड अध्यक्ष एकरामुद्दीन उर्फ मदन जी आदि भी मौजूद थ़े