देहरादून :योगगुरु बाबा रामदेव की सौंदर्यप्रसाधन बनाने वाली कंपनियों पर केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क विभाग ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा के उत्पाद शुल्क अपवंचन का मामला पकड़ा है.विभाग के उपायुक्त आर पी सिंह ने आज यहां बताया कि रामदेव की कंपनियों के निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि वह साबुन, शैंपू जैसे सौंदर्य प्रसाधन भी बना रही हैं जिन पर उत्पाद शुल्क में छूट नहीं है.
उन्होंने कहा कि कंपनियों के रिकार्डस की प्रारंभिक जांच से 20 से 22 करोड़ रुपये के उत्पाद शुल्क की अपवंचना का मामला सामने आया है. हांलांकि सही राशि का पता अगले 10-15 दिनों में पूरी पड़ताल के बाद पता चल पायेगा. सिंह ने बताया कि मामला सामने आने के बाद कंपनियों ने तुरंत एक करोड़ रुपये जमा करवा दिये हैं और जुर्माने से बचने के लिये उन्हें शेष राशि भी जल्द जमा कराने को कहा गया है.