20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक वृद्धि की राह की अड़चन दूर करें उभरते देश

वाशिंगटन : अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने कहा है कि इस समय भारत और ब्राजील जैसे उभरतेदेशों के सामने मौजूदा आर्थिक कठिनाइयों से सहज तरीके से उबरना सबसे बड़ी चुनौती है. आईएमएफ का सुझाव है कि इन देशों की विनियम दर गिर रही है तो उसे गिरने दिया जाए पर इनकी दीर्घकालीन वृद्धि के रास्ते में […]

वाशिंगटन : अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने कहा है कि इस समय भारत और ब्राजील जैसे उभरतेदेशों के सामने मौजूदा आर्थिक कठिनाइयों से सहज तरीके से उबरना सबसे बड़ी चुनौती है.

आईएमएफ का सुझाव है कि इन देशों की विनियम दर गिर रही है तो उसे गिरने दिया जाए पर इनकी दीर्घकालीन वृद्धि के रास्ते में पड़ी अड़चनों को दूर किया जाए. आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्दे ने कल कहा, ‘‘ कुछ देशों को दीर्घकालिक वृद्धि के रास्ते आ रही बाधाओं को दूर करने की जरुरत है.

उन्होंने भारत व ब्राजील जैसे देशों में ढांचागत निवेश में तेजी लाने, वित्तीय बाजारों को और व्यापक बनाने तथा और व्यापार व्यवस्था उदार बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें