विश्व के शीर्ष बेहतरीन विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में भारत की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और इसके पांच विश्वविद्यालय विश्व के शीर्ष 400 श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल होने में कामयाब हो गये हैं. वर्ष 2012 में यह आंकड़ा तीन का था.
टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2013-14 में पंजाब यूनिवर्सिटी इस सूची में पहली बार शामिल हुई है. साथ ही वह भारत की टॉपर संस्थान का दर्जा भी हासिल कर लिया है. उसे 226-250 के बीच स्थान मिला है. उसके बाद दो नये संस्थानों ने भी इसमें जगह बनायी है, जिनमें आइआइटी दिल्ली और कानपुर शामिल हैं. दोनों नये आइआइटी सूची में पहले से मौजूद आइआइटी खड.गपुर के साथ शामिल हो गये हैं.
रैंकिंग में भारत के प्रप्रतिनिधित्व में इजाफे का श्रेय मई में दो दिवसीय नेशनल पॉलिसी डायलॉग बैठक को जाता है, जिसमें भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय और योजना आयोग ने टाइम्स हायर एजुकेशन के प्रप्रतिनिधियों को विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के लिए आमंत्रित किया गया था. दुनिया के शीर्ष 40 विवि में से चार अकेले लंदन में हैं.
लंदन के शिक्षा व संस्कृति मामलों के प्रमुख केविन मैकार्थी ने कहा, ‘भारत समेत अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए लंदन के दरवाजे खुले हैं.यह ग्लोबल रैंकिंग के प्रति बढ.ती प्रतिबद्धता का संकेत है
ये परिणाम भारत के लिए उत्साहजनक होने चाहिए. जहां पहले एक भी भारतीय संस्थान इसमें शामिल नहीं था, वहीं अब शीर्ष 400 की सूची में भारत के पांच संस्थानों का नाम दर्ज हो गया है. यह ग्लोबल रैंकिंग के प्रति बढ.ती प्रतिबद्धता का संकेत है.
फिल बेटी, संपादक
टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग
भारत विश्व के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए गुणवत्ता पर अधिक से अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है. इस रैंकिंग में बहुत से आंकड.ों की जरूरत होती है, जिसका पूर्व में अभाव था. हालांकि भारतीय विवि शीर्ष 200 में शामिल नहीं हो पाये हैं, लेकिन शीर्ष 400 की सूची में जगह बनाने में सफल रहना भी अच्छे प्रदर्शन को दर्शाता है.
ऐलिजाबेथ गिबेनी, रैंकिंग विशेषज्ञ, टाइम्स हायर एजुकेशनपंजाब विवि देश की टॉप संस्थान
सूची में पहली बार शामिल हुई पंजाब यूनिवर्सिटी
पंजाब यूनिवर्सिटी देश की टॉप विवि, 226-250 के बीच मिला स्थान
आइआइटी दिल्ली, कानपुर, खड.गपुर व रूड.की को क्रमश: 351-400 के बीच मिला स्थानकिस स्थान पर कौन विश्वविद्यालय
पहला कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
दूसरा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
दूसरा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (ब्रिटेन)
चौथा स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय
पांचवां मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
छठा प्रिंसटन यूनिवर्सिटी
सातवां कैंब्रिज विश्वविद्यालय
आठवां कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (बर्कले)
नौवां यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो
दसवां इंपीरियल कॉलेज (लंदन)