नई दिल्ली : दुनिया के लंबी दूरी के शीर्ष धावकों समेत रिकार्ड 11000 धावकों के इस साल 15 सितंबर को होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेने की संभावना है.
दिल्ली हाफ मैराथन के प्रमोटर अनिल सिंह ने कल रात यहां पंजीकरण प्रक्रिया शुरु करने के बाद बताया कि इस बार हाफ मैराथन के लिये 11000 स्लाट आरक्षित हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले साल हाफ मैराथन के लिये 10600 धावकों ने पंजीकरण किया था और इस साल संख्या बढने की संभावना है इसलिये अधिक स्लाट खाली रखे गए हैं.’’इस 210000 डालर ईनामी राशि की हाफ मैराथन के पंजीकरण की प्रक्रिया 15 नवंबर तक चलेगी. इसमें दुनिया के लंबी दूरी के 100 सर्वश्रेष्ठ महिला और पुरुष धावकों में से 40 के भाग लेने की संभावना है. इस बार पुरस्कार राशि के अलावा प्रत्येक नये रिकार्ड के लिये 7500 डालर बोनस राशि रखी गई है.
हाफ मैराथन के अलावा इस दौड़ में ग्रेट दिल्ली रन, सीनियर सिटीजंस रन, व्हीलचेयर दौड़ भी शामिल है. सिंह ने बताया कि इस बार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिये दौड़ की नई श्रेणी डीएचएल कारपोरेट चैम्पियंस की भी शुरुआत की गई है जिसमें विजेता को 125000 रुपये पुरस्कार राशि और ट्राफी दी जायेगी. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वावधान में आयोजित हाफ मैराथन के लिये प्रवेश शुल्क 900 रुपये जबकि ग्रेट दिल्ली रन के लिये 500 रुपये रखा गया है.