19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्विजय ने कहा तेलंगाना गठन पर नहीं पलटेगा कांग्रेस का फैसला

इंदौर: तेलंगाना मसले को लेकर अपने रुख पर दृढ़तापूर्वक बरकरार रहते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि वह आंध्रप्रदेश के विभाजन के जरिये इस नये राज्य के गठन के अपने फैसले से नहीं पलटेगी.कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘केंद्र सरकार ने आंध्रप्रदेश के सभी राजनीतिक दलों की सहमति के बाद ही […]

इंदौर: तेलंगाना मसले को लेकर अपने रुख पर दृढ़तापूर्वक बरकरार रहते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि वह आंध्रप्रदेश के विभाजन के जरिये इस नये राज्य के गठन के अपने फैसले से नहीं पलटेगी.कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘केंद्र सरकार ने आंध्रप्रदेश के सभी राजनीतिक दलों की सहमति के बाद ही तेलंगाना के गठन का फैसला किया है. चंद्रबाबू नायडू और वाय एस जगनमोहन रेड्डी की पार्टियों (क्रमश: तेलुगुदेशम और वाइएसआर कांग्रेस) ने भी तेलंगाना के गठन पर सहमति जतायी थी. ये पार्टियां अपनी बात से पलट सकती हैं. लेकिन हम (कांग्रेस) अपने फैसले से नहीं पलट सकते.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने आंध्रप्रदेश के प्रभारी कांग्रेस महासचिव के तौर पर सभी पक्षों से तेलंगाना मुद्दे पर बातचीत करके उनके सामने हमारा रुख रखा था. लेकिन मैंने तब ही स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में हम कांग्रेस आलाकमान के अंतिम निर्णय का पालन करेंगे.’ कांग्रेस महासचिव ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के ‘पहले शौचालय, फिर देवालय’ वाले बयान पर तीखा कटाक्ष किया.

उन्होंने व्यंग्यपूर्ण लहजे में कहा, ‘एक जमाने में भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद नारा लगाती थीं कि कसम राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनायेंगे. अब मोदी कह रहे हैं कि कसम राम की खाएंगे, शौचालय वहीं बनायेंगे.’ कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ‘पहले शौचालय, फिर देवालय’ वाला बयान देकर मोदी अपनी सांप्रदायिक छवि बदलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जिस तरह तेंदुआ लाख चाहकर भी अपनी चमड़ी के धब्बे नहीं बदल सकता है, वैसे ही भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार अपनी इस कोशिश में कभी कामयाब नहीं हो सकेंगे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल कहा था कि दागी जनप्रतिनिधियों से जुडे अध्यादेश के खिलाफ उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किये थे, वे गलत हो सकते हैं. लेकिन इस बारे में उनकी भावनाएं हर्गिज गलत नहीं थीं. राहुल के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर दिग्विजय ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा, ‘यह बयान राहुल की ईमानदारी प्रदर्शित करता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें