भागलपुर : पांच लड़कों द्वार भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में की जानेवाली रैगिंग व गुंडागर्दी के खिलाफ छात्रों ने गुरुवार को जम कर हंगामा किया. प्राचार्य कक्ष के सामने 40-50 की संख्या में पहुंचे आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से पांचों छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकालने व हॉस्टल में प्रवेश की अनुमति न देने की मांग की.
ऐसा नहीं किये जाने पर छात्रों ने उग्र आंदोलन करने की कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी. छात्रों का आक्रोश बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद सबौर व जीरोमाइल थानों की पुलिस से कॉलेज कैंपस छावनी में तब्दील हो गया.
पुलिस पदाधिकारियों द्वारा छात्रों को समझाये जाने के दौरान नोंक –झोंक भी हो गयी.कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक व पुलिस पदाधिकारियों ने बैठक भी की. छात्रों ने बताया कि देर शाम तक कॉलेज प्रशासन ने शुक्रवार को 11 बजे तक पांचों छात्रों को स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया.
लेकिन, हंगामा कर रहे छात्रों ने इस निर्णय को मानने से इनकार कर दिया और हंगामा जारी रखा. प्राचार्य डॉ अचिंत्य ने बताया कि छात्र कुछ भी मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बात पर विचार हो रहा है कि शांति–व्यवस्था कैसे बने.