आरा. नगर निगम के मुख्य गेट पर दैनिक सफाई मजदूरों ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही सफाई वाहन को ठप कर विरोध जताया. प्रदर्शन का नेतृत्व माले नेता सह वार्ड पार्षद गोपाल प्रसाद ने किया. निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के बाद एक सभा की गयी. श्री प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार लालू की तरह महादलितों का नाटक रच कर तीन माह की मजदूरी नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ मजदूरों को कम मजदूरी देकर मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. दूसरी तरफ खजाने का लूट-पाट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में डेंगू के प्रकोप से लोग परेशान हैं, लेकिन निगम प्रशासन द्वारा इस पर कोई ठोस पहल नहीं उठायी जा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक मजदूरों का भुगतान नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान करण राम, सुदामा राम, नंद जी राम सहित कई लोग शामिल थे.
दैनिक सफाई मजदूरों का प्रदर्शन
आरा. नगर निगम के मुख्य गेट पर दैनिक सफाई मजदूरों ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही सफाई वाहन को ठप कर विरोध जताया. प्रदर्शन का नेतृत्व माले नेता सह वार्ड पार्षद गोपाल प्रसाद ने किया. निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के बाद एक सभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement