19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिदंबरम शीघ्र बैंकरों से मिलेंगे

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री पी चिदंबरम शीघ्र ही सार्वजनिक बैंकों के आला अफसरों से मिलेंगे ताकि उन्हें वाहन सहित चुनिंदा क्षेत्रों के लिए ब्याज दरें कम करने की जरुरत पर राजी किया जा सके. चिंदबरम ने कहा, कम ब्याज दरें बैंकों की उधारी क्षमता पर निर्भर करेंगी. बैंकों को उन क्षेत्रों का फैसला करना होगा […]

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री पी चिदंबरम शीघ्र ही सार्वजनिक बैंकों के आला अफसरों से मिलेंगे ताकि उन्हें वाहन सहित चुनिंदा क्षेत्रों के लिए ब्याज दरें कम करने की जरुरत पर राजी किया जा सके.

चिंदबरम ने कहा, कम ब्याज दरें बैंकों की उधारी क्षमता पर निर्भर करेंगी. बैंकों को उन क्षेत्रों का फैसला करना होगा जहां कम ब्याज दरें मांग बढाएंगी. मैं शीघ्र ही बैंकरों से मिलूंगा. सरकार ने सार्वजनिक बैंकों में पूंजी निवेश बढाने पर सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी है ताकि वे वाहन तथा उपभोक्ता सामान खंड को अधिक कर्ज उपलब्ध करा सकें. सरकार ने बजट में इन बैंकों में 14000 करोड़ रपये की पूंजी डालने की घोषणा की थी. आज चिदंबरम, रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन तथा आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम के बीच बैठक में इस राशि को बढाने का फैसला किया गया.

वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है, इस राशि में पर्याप्त वृद्धि की जाएगी. बैंकों को अतिरिक्त पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे दुपहिया तथा उपभोक्ता सामान जैसे चुनिंदा क्षेत्रों के लिए कम दरों पर ब्याज उपलब्ध करा सकें. इसमें कहा गया है कि इससे उपभोक्ताओं विशेषकर मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें