नयी दिल्ली: रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक से पहले बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज यहां वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने आर्थिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया.वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम के साथ करीब एक घंटे चली बैठक के बाद राजन ने कहा ‘‘हमारी यह बैठक रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय के बीच नियमित होने वाले विचार विमर्श का हिस्सा है.’’ रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की कल रायपुर में बैठक होगी.
निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता रघुराम राजन करेंगे. रिजर्व बैंक के चारों डिप्टी गवर्नर बैंक के बोर्ड में आधिकारिक निदेशक हैं जबकि मायाराम और वित्तीय सेवाओं के सचिव बैंक के बोर्ड में सरकार की तरफ से मनोनीत प्रतिनिधि हैं. इसके अलावा रिजर्व बैंक बोर्ड में 11 गैर.आधिकारिक निदेशक भी हैं.
देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान घटकर 4.4 प्रतिशत रह जाने के बीच रिजर्व बैंक निदेशक मंडल की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी. अप्रैल से जून 2013 की अवधि में चालू खाते का घाटा (कैड) भी बढ़कर 4.9 प्रतिशत तक पहुंच गया.
रिजर्व बैंक अब 29 अक्तूबर को दूसरी तिमाही की मौद्रिक समीक्षा करेगा. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सरकारी के दूसरे शीर्ष नेताओं को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बढ़ेगी वहीं एयियाई विकास बैंक ने अपनी रिपोर्ट में वर्ष 2013.14 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान कम करके 4.7 प्रतिशत कर दिया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.