बोकारो: नगर के सेक्टर दो डी, राम बाबू पान दुकान के पास एक स्कॉर्पियो चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए पुलिस वाहन में धक्का मार दिया. पुलिस वाहन पुलिस लाइन से सिपाहियों को लेकर सेक्टर छह क्लब जा रहा था.
घटना बुधवार की है. दुर्घटना में पुलिस लाइन का सिपाही 583 कविंद्र कुमार, 1276 विकास कुमार माहथा, 1703 पारस नाथ उरांव गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं.
घटना की प्राथमिकी पुलिस वाहन के चालक पुलिस संख्या 1506 हसन फयाज ने दर्ज करायी है. स्कॉर्पियो (जेएच09एम-0201) के चालक पर तेजी व लापरवाही से गाड़ी चला कर पुलिस वाहन (जेएच09जे-7473) में धक्का मारने का आरोप लगाया गया है. घटना की सूचना पाकर टाइगर मोबाइल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. घायलों को अस्पताल भेज कर स्कॉरपियो को जब्त कर थाना लायी.