21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारी तस्करी पर महिला आयोग ने जतायी चिंता

मालदा: भारत-बांग्लादेश सीमा पर हो रही नारी तस्करी पर महिला आयोग की चेयरमैन ममता शर्मा ने चिंता जतायी. साथ ही सीमा पर महिला बीएसएफ जवान नहीं होने पर भी उन्होंने अपना रोष जाहिर किया. बुधवार को मालदा थाना के मुचिया सीमा पर 144 नंबर बटालियन द्वारा आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेते हुए उन्होंने चिंता जतायी. […]

मालदा: भारत-बांग्लादेश सीमा पर हो रही नारी तस्करी पर महिला आयोग की चेयरमैन ममता शर्मा ने चिंता जतायी. साथ ही सीमा पर महिला बीएसएफ जवान नहीं होने पर भी उन्होंने अपना रोष जाहिर किया.

बुधवार को मालदा थाना के मुचिया सीमा पर 144 नंबर बटालियन द्वारा आयोजित सेमिनार में हिस्सा लेते हुए उन्होंने चिंता जतायी. सेमिनार में श्रीरुपा मित्र चौधरी, बीएसएफ के पूर्व डीजी महेंद्रलाल कुमावत, मालदा रेंज के डीआइजी राज सिंह राठौर भी शामिल रहे. नारी तस्करी व महिलाओं पर अत्याचार रोकने के लिए महिला आयोग मालदा में एक पाइलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है.

सीमा के 27 बीएसएफ चौकी पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसी की प्रस्तुति के लिए आयोग की चेयरमैन मालदा आयी थीं. सेमिनार में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. लोगों का आरोप है कि महिला जवान नहीं होने कई बार महिलाओं को बीएसएफ के हाथों अपमानित होना पड़ता है. सीमावर्ती गांवों में कामकाज नहीं है. गांव की महिला व पुरुष दूसरे राज्यों में काम की तलाश में चले जा रहे हैं.

अभाव व दरिद्रता की वजह से नारी तस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं. श्रीमती शर्मा ने कहा कि देश भर में ही महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. नारी तस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस इसे रोकने में सफल नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से मिल कर महिला जवान की नियुक्ति के लिए मांग उठायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें