कटिहार: जिले का 40 वां स्थापना दिवस समारोह धूम-धाम से मनाया गया. इस मौके पर राजेंद्र स्टेडियम में समारोह का भव्य आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया गया. समारोह का उदघाटन सांसद निखिल कुमार चौधरी, विधायक तारकिशोर प्रसाद, विभाष चंद्र चौधरी, विनोद कुमार सिंह, महेश पासवान, दुलालचंद्र गोस्वामी, मनोहर प्रसाद, एमएलसी अशोक अग्रवाल, डीएम प्रकाश कुमार, एसपी असगर इमाम सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर सांसद श्री चौधरी ने कहा कि यात्र हमारी जैसी भी हो यह हमारे धैर्य का द्योतक है. सरकार में रहे या ना रहे कटिहार को विकास के पथ पर निरंतर बढ़ाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि गोशाला स्थिति रेलवे फाटक, संतोषी चौक स्थित रेलवे फाटक, भगवान चौक स्थित रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए रेल मंत्री को अवगत कराया गया है. जिसका नतीजा यह निकला कि गोशाला रेल ओवर ब्रिज निर्माण के लिए राशि का आवंटन हो गया है. जल्द ही जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी.
इस अवसर पर सदर विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि जिले के जितने प्रखंड हैं. सबका संपर्क पथ बन गया है. 31 लाख का आबादी वाला यह जिला बाढ़ की विभीषिका व अपराध मुक्त हो इसके लिए हमलोगों को विचार करना चाहिए. ताकि हम विकास की सच्ची गाथा गढ़ सकते हैं. कोढ़ा विधायक श्री पासवान ने कहा कि जिला बनने से पूर्व उद्योग धंधे स्थापित थे. जो वर्तमान में भी है. लेकिन स्थिति अच्छी नहीं है. जिले में उद्योग धंधा लगना चाहिए तभी लोगों को रोजगार मिल सकेगा. मनिहारी विधायक श्री सिंह ने कहा कि कटिहार जिला पूर्व में पूर्णिया का अंग हुआ करता था. इसे कालापानी कहा जाता था. पदाधिकारियों को पदस्थापित कर उसे सजा दिया जाता था. उन्होंने कहा कि जहर खाकर मरना है तो पूर्णिया जाओ.
बरारी विधायक विभाष कुमार चौधरी ने कहा कि दंत कथा के अनुसार सती के कमर कटने के बाद कमर का हार कटिहार में गिरा था. इसलिए जिले का नाम कटिहार रखा गया. उन्होंने बताया कि इस जिला से कारी कोसी, बरांडी, कोशी नदियां गुजरती है. जो गंगा में जाकर मिल जाती है. प्राणपुर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रचार एवं प्रसार की कमी के कारण लोगों की उपस्थिति ज्यादा नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान लोगों के हौसला व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिला आज उंचाईयों को छू रहा है.
विधायक दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि पिदले आठ वर्षो से जिले का निरंतर विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि बलिया बिलौन, अवादपुर और बरारी के कुछ भाग को प्रखंड बनाने के लिए सरकार के पास सिफारिस की गयी है. एमएलसी श्री अग्रवाल ने कहा कि जिला विकास की पथ पर अग्रसर है. इसके विकास में सभी लोगों का योगदान है. मेयर विजय सिंह ने कहा कि जिले का विकास तभी संभव है जब सभी लोग एक जुट होकर आगे बढ़ेंगे.
लगाये गये स्टॉल
जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने कहा कि स्टेडियम में जिला प्रशासन की ओर से स्टॉल लगाये गये हैं. ताकि लोग जान सके कि क्या योजनाएं हमारे जिले में चल रही है.
एसपी असगर इमाम ने कहा कि लोगों की शिकायतों पर अब एक सौ नंबर डायल करने पर उन्हें सही जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि आमलोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए जिले में 20 से 25 सूचना बॉक्स लगाया जा रहा है जहां लोग अपनी शिकायतों को डाल पायेंगे. इस मौके पर डीडीसी राधेश्याम साह, एडीएम आपदा राजेंद्र प्रसाद, एसडीओ विनोद कुमार सहित प्रशासनिक विभाग के आला अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.