नई दिल्ली : दोषी सांसदों और विधायकों संबंधी अध्यादेश के बारे में राहुल गांधी की प्रतिकूल टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज पहली बार राजघाट पर एक साथ नजर आये.
यहां महात्मा गांधी की समाधि पर दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया। संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित उन दोनों के बीच में बैठे हुये थे.
राहुल की टिप्पणी से विवाद खड़ा होने और इसपर विपक्षी दलों की ओर से उठाई गई मांगों और दिए गए उलाहनों के बाद सोनिया गांधी ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि पूरी कांग्रेस पार्टी सिंह के साथ खड़ी है.राहुल के अध्यादेश की अलोचना करने के मुद्दे पर सिंह ने कल त्यागपत्र देने से इंकार कर दिया था ,लेकिन वह उनके टिप्पणी करने के तरीके से नाखुश नजर आये.