पुटकी: पुटकी थानेदार के खिलाफ मंगलवार को नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला गया. तय कार्यक्रम के अनुसार दो अक्तूबर से पुटकी मोड़ पर आमरण अनशन शुरू किया जायेगा.
मशाल जुलूस कार्यक्रम के ठीक आधा घंटे के बाद असामाजिक तत्वों ने आंदोलनकारियों के बैनर व पोस्टर फाड़ दिये. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नागेंद्र शुक्ला घटना की लिखित शिकायत पुटकी थानेदार से करने पहुंचे. बकौल श्री शुक्ला, थानेदार ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया. श्री शुक्ला ने केंदुआ सर्किल इंस्पेक्टर से शिकायत की और एसपी को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी.