धनबाद: हो हंगामा व आरोप-प्रत्यारोप के बीच पीके राय कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक संघ का गठन हो गया. कार्यकारिणी के पुनर्गठन के लिए अध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 31 शिक्षक शामिल हुए. बैठक के दौरान गठन में मनमानी का आरोप लगाते हुए सचिव एसपी ढाल के नेतृत्व में कुछ सदस्य बैठक का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल गये. बैठक में तय हुआ कि यह कार्यकारिणी दो साल के लिए होगी. निर्धारित अवधि के पूर्व ही कमेटी का पुनर्गठन कर लिया जायेगा.
हंगामा क्यों हुआ
सचिव एसपी ढाल ने नयी कार्यकारिणी गठन के लिए दो दिन का समय मांगा. इस पर अध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद तथा अन्य ने इनकार कर दिया. बाद में आरोप लगाया गया कि कार्यकारिणी का गठन संविधान के अनुकूल नहीं किया जा रहा है. बिना सचिव को सूचना दिये अध्यक्ष ने बैठक बुलायी है. कॉलेज में कंट्रोलर, असिस्टेंट कंट्रोलर, को ऑर्डिनेटर, बर्सर आदि पद पर रहते कोई संघ का पदाधिकारी नहीं बन सकता.
कौन बने नये पदाधिकारी
डॉ एसकेएल दास – अध्यक्ष, डॉ एलबी पालिवार – सचिव, डॉ पुष्पा कुमारी – उपाध्यक्ष, डॉ धर्मेद्र कुमार – सह सचिव, डॉ मुकुंद रविदास- कोषाध्यक्ष.