नयी दिल्ली : नरेन्द्र मोदी को उन्हीं की धरती पर चुनौती देने के इरादे से राहुल गांधी 3 और 4 अक्तूबर को गुजरात की यात्रा करेंगे और इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में गहन मंत्रणा करेंगे.
नरेन्द्र मोदी को भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष पहली बार गुजरात जा रहे हैं. गांधी 3 अक्तूबर को अहमदाबाद में होंगे और अगले दिन राजकोट जाएंगे. पार्टी महासचिव गुरुदास कामत ने यह जानकारी दी.
कामत गुजरात में पार्टी मामलों के प्रभारी हैं. उन्होंने बताया कि 3 अक्तूबर को गांधी कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया की एक सभा को संबोधित करेंगे.
अहमदाबाद में 200 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को आज उस समय हिरासत में ले लिया गया जब पार्टी के सहयोगी संगठनों यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जनसभा के बाद विधानसभा की तरफ मार्च शुरु किया.