14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर नगर क्षेत्र के तीन घरों से चोरी

देवघर: नगर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर व रांगा मोड़ में एक ही रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया. रांगा मोड़ में दो घर व बैजनाथपुर के एक घर से हजारों के सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में तीनों गृहस्वामी ने थाने में लिखित शिकायत दी है. बैजनाथपुर निवासी मनीष बथवाल के […]

देवघर: नगर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर व रांगा मोड़ में एक ही रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया. रांगा मोड़ में दो घर व बैजनाथपुर के एक घर से हजारों के सामान की चोरी कर ली.

इस संबंध में तीनों गृहस्वामी ने थाने में लिखित शिकायत दी है. बैजनाथपुर निवासी मनीष बथवाल के घर से चोरों ने पूजा घर में चांदी की सिंहासन सहित मूर्ति, मोबाइल व अन्य सामान की चोरी कर ली. चोरी गयी सामान में पूजा घर से चोरों ने चांदी का एक लोटा, दो दीपक, धूपदानी, छोटी कटोरी, सिंहासन सहित गणोश-लक्ष्मी की मूर्ति, चांदी में मढ़ा हुआ स्फटिक का शिवलिंग, सेमसंग की मोबाइल, बाजाज आयरन व नगदी एक हजार रुपये की चोरी कर ली. रांगा मोड़ निवासी दशरथ साह के घर से चोरों ने साइकिल, सिलाई मशीन, दो गैस सिलेंडर, बड़ा अल्युमिनियम कड़ाही सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. वहीं पड़ोस के राजेश कुमार यादव के घर से चोरों ने एक गैस सिलेंडर सहित मोबाइल आदि की चोरी कर ली है.

बताया जाता है कि चोर सीढ़ी के रास्ते गृहस्वामी के घर में घुसा था. बैजनाथपुर की घटना को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं रांगा मोड़ की घटना के सिलसिले में पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें